इंदौर का खजराना गणेश मंदिर हर साल गणेश उत्सव के दौरान लाखों श्रद्धालुओं से भर जाता है। भक्तगण दूर-दूर से यहां आकर दर्शन करते हैं। इस बार भी 27 अगस्त 2025 से 6 सितम्बर 2025 तक विशाल गणेश महोत्सव आयोजित होगा। इतनी बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने खास रूट प्लान तैयार किया है। पुलिस का कहना है कि इन 11 दिनों तक अगर लोग निर्धारित मार्ग का पालन करेंगे तो जाम और अव्यवस्था की स्थिति से बचा जा सकेगा।
खजराना मंदिर जाने का नया मार्ग
भक्तों को अब सीधे मुख्य मार्ग से मंदिर की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी। ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक रास्ता तय किया है। खजराना चौराहे से आने वाले वाहन अब सर्विस रोड होते हुए सिद्धिविनायक हॉस्पिटल से बाएं मुड़ेंगे। इसके बाद गणेशपुरी मेन रोड से होते हुए, गोयल विहार रेनबसेरा टी तक पहुंचकर मंदिर के एंट्री गेट में दाखिल होंगे। यहां से भक्त मंदिर परिसर स्थित पार्किंग स्थल तक पहुंच सकेंगे।
दर्शन के बाद निकलने का रास्ता
दर्शन करने के बाद मंदिर से बाहर निकलने के लिए भी अलग रूट तय किया गया है। भक्तों के वाहन मंदिर पार्किंग परिसर से कालका माता मंदिर गेट से बाएं मुड़ेंगे। इसके बाद गणेश मंदिर तिराहा, पीपल चौराहा होते हुए वापस खजराना चौराहे तक पहुंच सकेंगे।
खजराना गांव जाने वाले लोगों के लिए व्यवस्था
खजराना गांव की ओर जाने वाले वाहन चालक खजराना चौराहे से गोया रोड का इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं गांव से खजराना चौराहे की ओर आने वाले वाहन जमजम तिराहा और मन्नत जनरल स्टोर मार्ग से गुजरेंगे। पुलिस ने साफ कर दिया है कि बंगाली चौराहा से सिद्धिविनायक हॉस्पिटल की ओर जाने वाले सर्विस रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इसी तरह खजराना चौराहा से गोया रोड होकर स्टार चौराहा और पीपल चौराहा से खजराना की ओर सिटी बसों का संचालन भी रोक दिया गया है।
भारी वाहनों पर नियंत्रण
त्योहार के दौरान भारी वाहनों के लिए भी कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं। स्टार चौराहे से खजराना चौराहा और पटेल नगर से खजराना की ओर आने वाले ट्रक केवल रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक ही चल सकेंगे। दिन के समय इन पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
पुलिस की अपील
ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का पालन करें। बदले हुए रूट से आवागमन करना न केवल आसान रहेगा बल्कि इससे ट्रैफिक जाम और भीड़-भाड़ की समस्या भी नहीं होगी। आपको बता दें कि हर साल खजराना गणेश मंदिर में लाखों लोग आते हैं और इसी वजह से ट्रैफिक पुलिस को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ता है। इसलिए इस बार पहले से ही पूरा ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया गया है ताकि भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो।